[Show all top banners]

Srijana 12
Replies to this thread:

More by Srijana 12
What people are reading
Subscribers
:: Subscribe
Back to: Kurakani General Refresh page to view new replies
 Waiter to doctor: A road map
[VIEWED 8457 TIMES]
SAVE! for ease of future access.
Posted on 12-24-10 4:14 PM     Reply [Subscribe]
Login in to Rate this Post:     0       ?    
 
 
Posted on 12-24-10 6:59 PM     [Snapshot: 141]     Reply [Subscribe]
Login in to Rate this Post:     0       ?    
 

really inspirational!
God bless him and I pray for him to land a good job!

 
Posted on 12-25-10 8:13 PM     [Snapshot: 415]     Reply [Subscribe]
Login in to Rate this Post:     0       ?    
 

inspirational!
 
Posted on 12-26-10 3:40 AM     [Snapshot: 576]     Reply [Subscribe]
Login in to Rate this Post:     0       ?    
 


वेटर से डॉक्टर बनने का सफ़र









रमेश थापा

रमेश थापा ने होटल में वेटर का काम करते हुए एक के बाद एक डिग्रियाँ अपने नाम कीं




भारत में बेरोजगारी कोई नई समस्या नहीं है पर इससे लड़ने का रास्ता शिक्षा को पाकर ही मिल सकता है.


ये किसी नेता के विचार नहीं हैं और ना ही किसी
सरकारी भाषण का हिस्सा. ये एक ऐसे आम आदमी की आवाज़ है जिसने अपनी मेहनत से
अपना रास्ता बनाया.


डॉक्टर रमेश थापा उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के एक होटल में वेटर हैं पर उनके पास पीएचडी डिग्री है.


दिन में वह जौनपुर के एक महाविद्यालय में अंश कालिक प्रवक्ता के रूप में काम करते हैं और शाम को फिर वेटर बन जाते हैं.


पढ़ने का जज्बा


पाँच भाई और एक बहन के भरे-पूरे परिवार में रमेश का जन्म नेपाल के जनकपुर ज़ोन के सिन्दुली ज़िले में हुआ.


पिता भक्त बहादुर निरक्षर किसान थे लेकिन अपने बेटे को हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित करते थे.


गरीबी पढाई में बाधा तो बनी पर रमेश के जज़्बे के आगे कोई मुश्किल टिक नहीं पाई.


पढाई में तेज़ होने के कारण उन्हें बचपन से ही तत्कालीन नेपाल सरकार की रत्न बाल कोष छात्रवृति मिलने लगी जिससे पढाई जारी रही.


इसी बीच एक लंबी बीमारी के बाद रमेश के पिता का
निधन हो गया और नेपाल की राजनीतिक परिस्थितयाँ भी बिगड़ने लगीं और नेपाल
सरकार से मिलनेवाली छात्रवृत्ति बंद हो गई.


रमेश अपनी पढाई जारी रखना चाहते थे पर आर्थिक परिस्थितियों से विवश होकर उन्होंने नौकरी करने का फ़ैसला किया.


नेपाल में कोई ठीक रोज़गार नहीं मिल पाया तो रोज़गार की तलाश में वो वाराणसी आ गए .


संघर्ष



रमेश थापा

रमेश थापा ने जौनपुर के एक महाविद्यालय से पीएडी की उपाधि हासिल की है




रमेश जब भारत आए तो वह सिर्फ़ दसवीं पास थे. अपने बड़े भाई राजू की मदद से वे जौनपुर के एक होटल में वेटर हो गए.


फिर शुरू हुआ संघर्ष. एक नए दौर में, नए परिवेश
में, घर- परिवार से दूर और अपनी बचत घर भेजने की मजबूरी के बीच रमेश ने
सबके बीच सामंजस्य बिठाया.


वो जब भी अकेला होता तो उसे अपने पिता की बहुत याद आती जो उसे हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित किया करते थे.


वो याद करते हुए बताता है कि ये शायद उनका ही आशीर्वाद था जो वो इतनी विपरीत परिस्तिथियों के बावजूद यहाँ तक पहुँच गया.


जौनपुर में काम करने के साथ उसने व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में बारहवीं की परीक्षा पास की.


फिर तो उसके हौसलों को पंख लग गए. दिन में जब काम
का दबाव कम होता तो वो पढता और शाम को पेट की आग बुझाने के लिए वेटर की
वर्दी पहन लेता.


उसकी लगन को देख कर होटल के मैनेजर जितेंद्र यादव ने भी उसका हौसला बढ़ाया.


बीए और एमए करने के बाद उसने शोध छात्र के रूप में
जौनपुर के ही वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टी डी
महाविद्यालय में ग्राम्य सामाजिक विकास में उद्योगों की भूमिका विषय पर शोध
छात्र के रूप में दाखिला ले लिया.


सपना


वेटर और शिक्षक के रूप मे दोहरे दायित्वों को निभाने के बारे में रमेश का नजरिया एकदम स्पष्ट है.


रमेश पिछले दो साल से अंश कालिक प्रवक्ता के रूप में काम कर रहें हैं जहाँ उन्हें तीन हज़ार रुपए मिलते हैं.


पर जब कोई छात्र होटल में खाना खाने आता है तो वह उसका सम्मान एक ग्राहक की तरह से ही करते हैं.


हाँ यह बात अलग है कि उनके छात्र होटल में भी उन्हें सम्मान देते हैं.


भविष्य की योजनाओं के बारे में रमेश बताते हैं वे
जल्दी ही माँ का आशीर्वाद लेने नेपाल चले जायेंगे और फिर शिक्षण में अपना
भविष्य तलाशेंगे.


रमेश के शोध निर्देशक डॉ आर एन त्रिपाठी बताते हैं
कि रमेश को अपने निर्देशन में शोध कराने का एक मात्र कारण उनका पढाई के
प्रति लगाव और शिक्षक बनने की चाह थी.




 
Posted on 01-01-11 7:11 PM     [Snapshot: 873]     Reply [Subscribe]
Login in to Rate this Post:     0       ?    
 

God bless him and everyone should congratulate him on his achievement.


He is a real model for poor people unlike some ppl whose father is a politician or have a job in tax office.


Previously it used to be gift if you or father has  a job in airport. Its a real paradise for ghusiya for becoming instant rich.And their son will will go to expensive school abroad.Unlike some poor ppl like this guy, who works hard to meet his daily as well as educational requirement.


 


 
Posted on 01-01-11 7:18 PM     [Snapshot: 894]     Reply [Subscribe]
Login in to Rate this Post:     0       ?    
 

If some body has Goal in mind,Trust in himself, and is persistent to achieve it, nothing is impossible !!!

Here is an example right infront of our eyes!!!


 

Last edited: 01-Jan-11 07:18 PM

 
Posted on 01-01-11 7:25 PM     [Snapshot: 912]     Reply [Subscribe]
Login in to Rate this Post:     0       ?    
 

K doctor bannu nai sabai thulo kura ho. K doctor bayek aru profeesion ko society ma value, importance chaina.


K koi chamey kam garera slc pass garcha bhane uslai samman nagarnni?


 
Posted on 01-01-11 7:30 PM     [Snapshot: 913]     Reply [Subscribe]
Login in to Rate this Post:     0       ?    
 

Negative,


I understand your feeling. Obviously every body has respect, should get respect no matter what kind of job they do. However, achievement is achievment, and few people can get it with very hard work.


Therefore, we show special respect for them. Hopefully, he will bring new thoughts to improve the life of  hundreds of ...................... (what you call).


 


Please Log in! to be able to reply! If you don't have a login, please register here.

YOU CAN ALSO



IN ORDER TO POST!




Within last 30 days
Recommended Popular Threads Controvertial Threads
TPS Re-registration case still pending ..
ढ्याउ गर्दा दसैँको खसी गनाउच
To Sajha admin
From Trump “I will revoke TPS, and deport them back to their country.”
and it begins - on Day 1 Trump will begin operations to deport millions of undocumented immigrants
NOTE: The opinions here represent the opinions of the individual posters, and not of Sajha.com. It is not possible for sajha.com to monitor all the postings, since sajha.com merely seeks to provide a cyber location for discussing ideas and concerns related to Nepal and the Nepalis. Please send an email to admin@sajha.com using a valid email address if you want any posting to be considered for deletion. Your request will be handled on a one to one basis. Sajha.com is a service please don't abuse it. - Thanks.

Sajha.com Privacy Policy

Like us in Facebook!

↑ Back to Top
free counters